पुलिस की आमजन के बीच उपस्थिति से बढ़ा मनोबल
पुलिस ने पैदल मार्च निकाला, यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील
चूरू : जिला मुख्यालय पर एसपी के नेतृत्व में सोमवार देर शाम शहर के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च निकाला गया। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर निकाले गए पैदल मार्च में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों ने व्यापारियों को बाजार में हो रहे अतिक्रमण को लेकर समझाइश की। इसके साथ ही दुकानों के आगे बेतरतीब खड़े ठेले व वाहनों को व्यवस्थित खड़े कर यातायात व्यवस्था बनाने की अपील भी की गई। सभी व्यापारियों को दुकानों के आगे सामान नहीं रखने, ठेले व अन्य वाहनों को इधर-उधर नहीं खड़े करने के लिए पाबंद भी किया गया। गढ़ चौराहे से शुरू हुआ पैदल मार्च धर्मस्तूप, रेलवे स्टेशन, नई सड़क होते हुए सुभाष चौक पहुंचा।
एसपी जय यादव ने बताया कि बाजार में आवागमन जितना व्यवस्थित होगा, लोगों को उतनी ही राहत मिलेगी। इससे छोटे-मोटे एक्सीडेंट भी नहीं होंगे। पैदल आवागमन करने वालों को भी सुविधा मिलेगी। पैदल मार्च में चूरू एएसपी सुनील कुमार, डीएसपी सुनील कुमार झाझड़िया, शहर कोतवाल सुखराम चोटिया, चूरू सदर थाना एसएचओ मोटाराम, ट्रैफिक प्रभारी हंसराज सहित तीनों थानों के पुलिस सिपाही, क्यूआरटी के कमांडो शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971242


