ढूकिया हॉस्पिटल में शांति देवी का हुआ निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण
ढूकिया हॉस्पिटल में शांति देवी का हुआ निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : ढूकिया हॉस्पिटल में निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण हुआ शांति देवी पत्नि मामचन्द निवासी रसोडा, पिछले कई वर्षों से घुटनों के दर्द, पैरों में टेढापन से परेशान थे। दर्द की परेशानी इतनी थी कि वो चलने में भी असमर्थ थी, उन्होने कई जगह दिखाया तो उनको बताया गया कि घुटने बदलवाने पड़ेंगें। मामचन्द जी को नजदीक के रिश्तेदार से पता चला कि ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू मे घुटनों के सफल ऑपरेशन किये जाते है तब ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में नेशनल बोर्ड सर्टिफाईड जोइंटरिप्लेशमेन्ट सर्जन डॉ रामनिवास स्वर्णकार को दिखाने पर उन्होंने बताया कि घुटने बदलवाने पड़ेंगे। डॉ रामनिवास स्वर्णकार द्वारा शांति देवी का सफल घुटना प्रत्यारोपण / ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद स्वस्थ है व उनको को छुटटी दे दी गई है। शांति देवी ने उनके सफल घुटना प्रत्यारोपण के लिये डॉक्टर एवं हॉस्पीटल को घन्यवाद दिया। डॉ मोनिका दृकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे न्यूरो एवं स्पाइन रोग, गुर्दा व मूत्र रोग रोग, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, अस्थमा रोग, सर्जरी विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं उपलब्ध है । दूकिया हॉस्पिटल में ECHS,RGHS ESIC, चिरंजीवी (MAA योजना) सभी विभागों में ईलाज व ऑपरेशन निशुल्क किये जाते है व ब्लड, प्लाजमा की सेवाएं 24X7 उपलब्ध है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1969659


