मंड्रेला में बजावा समूह ने जरूरतमंद परिवार की मदद की:तीन बेटियों के विवाह में दिया 1 लाख 11 हजार 111 का कन्यादान
मंड्रेला में बजावा समूह ने जरूरतमंद परिवार की मदद की:तीन बेटियों के विवाह में दिया 1 लाख 11 हजार 111 का कन्यादान
मंड्रेला : ‘मेरा गांव मेरा अभिमान – बजावा समूह’ ने मानवीय सहयोग का उदाहरण पेश करते हुए एक जरूरतमंद परिवार की तीन बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान की है। समूह ने श्रीमती सुमित्रा देवी के परिवार को कन्यादान के रूप में कुल 1 लाख 11 हजार 111 रुपए दिए।
सुमित्रा देवी, जो स्वर्गीय रण सिंह उर्फ़ रघुवीर मेघवाल की पत्नी हैं, 23 नवंबर को अपनी तीन बेटियों का विवाह संपन्न करवा रही थीं। चार साल पहले पति के देहांत के बाद से वह अपने आठ बच्चों का पालन-पोषण अकेले कर रही हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेटियों के विवाह में संकट गहरा गया था। उनकी चार बेटियों की शादी पहले ही उनके पिता की मौजूदगी में हो चुकी थी।
परिवार की इस स्थिति को देखते हुए, ‘मेरा गांव मेरा अभिमान – बजावा समूह’ ने कन्यादान के लिए आर्थिक सहयोग जुटाने का अभियान शुरू किया। समूह के सदस्यों से उनकी क्षमतानुसार योगदान देने का निवेदन किया गया था।
समूह की इस पहल को गांव में सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करने वाला माना गया। समाज के लोगों ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर योगदान दिया, जिसके परिणामस्वरूप कुल 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि एकत्र कर श्रीमती सुमित्रा देवी को कन्यादान के रूप में प्रदान की गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969008


