बबाई पंचायत समिति के गठन पर विधायक का सम्मान:क्षेत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा, समस्याएं होंगी दूर
बबाई पंचायत समिति के गठन पर विधायक का सम्मान:क्षेत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा, समस्याएं होंगी दूर
खेतड़ीनगर : खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा बबाई उपतहसील को पंचायत समिति बनाए जाने पर सोमवार को ग्रामीणों ने विधायक का सम्मान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत समिति बनने से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिलने पर आभार व्यक्त किया।
नवगठित पंचायत समिति बबाई के अधीन आने वाले गांवों के लोगों ने पूर्व में इसे पंचायत समिति बनाने की मांग की थी। पहले खेतड़ी के राजोता में पंचायत समिति होने के कारण बबाई क्षेत्र के लोगों को अपने काम के लिए वहां जाना पड़ता था। पहाड़ी क्षेत्र और पंचायत समिति दूर होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने पूर्व सरकार में भी पंचायत समिति बनाए जाने की मांग की थी।
विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने पंचायत समिति बनाए जाने का प्रस्ताव भिजवाया था। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से बबाई पंचायत समिति का गठन कर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इसके अतिरिक्त, विधायक ने खेतड़ी क्षेत्र की सड़कों की खराब हालत का भी जिक्र किया, जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही थी और क्षतिग्रस्त सड़कों से आए दिन हादसे भी हो रहे थे। उन्होंने बताया कि राजोता से हरियाणा सीमा, नानूवाली बावड़ी से सिंघाना सहित अन्य सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, कुछ सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कॉपर, शिमला सड़क से मानोता खुर्द तक स्वीकृत हुई सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर रामसिंह गुर्जर बंधा की ढाणी, हरिओम सिंह उसरिया, राजेश सिंह, नाहर सिंह, जगदीश प्रसाद, मोहर सिंह, विष्णु रावत, रोहिताश, विजय भगत, लीलाराम, मदन ठेकेदार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969193


