बुहाना में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम:स्टूडेंट्स से जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया
बुहाना में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम:स्टूडेंट्स से जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया
बुहाना : बुहाना में जिला उपभोक्ता मंच का मासिक जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को भलिया देवी पीजी कॉलेज में शुरू हुआ। इसमें नई स्टूडेंट्स को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. रामसिंह डूडी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्टूडेंट्स को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत मिलने वाले अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी। डॉ. डूडी ने बताया कि किसी भी सामान की खरीद पर बिल लेना उपभोक्ता का मौलिक अधिकार है। बिल लेने से उपभोक्ता अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है और यह शुद्धता, पारदर्शिता और कालाबाजारी रोकने में भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स से जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में एडवोकेट हरेश पंवार ने भी स्टूडेंट्स को संबोधित किया। उन्होंने उपभोक्ता मामलों से संबंधित कानूनी जानकारी प्रदान की। एडवोकेट पंवार ने बताया कि वस्तु खरीदते समय उसकी गुणवत्ता, पैकिंग, एक्सपायरी डेट, एमआरपी और गारंटी-वारंटी की जांच करना हर उपभोक्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने सामान खरीदने और शिकायत निवारण प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी, जिससे विद्यार्थियों को जागरूक और सतर्क रहने की प्रेरणा मिली।
इस मौके पर कॉलेज के शिक्षाविद और कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें प्रवक्ता सुनीता यादव, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. ओमप्रकाश पायल, डॉ. अमित कुमार बिरबान, डॉ. सरिता कुमावत, इरफान खान, अनुज कुमार, कमलकांत रांगेय, मंजू कुमारी, शंकरलाल वर्मा, अमित प्रजापत और बबीता राईका शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रशासन ने जिला उपभोक्ता मंच का आभार व्यक्त किया। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि ऐसी गतिविधियां स्टूडेंट्स को समाज में सक्रिय और जागरूक नागरिक के रूप में अपने अधिकारों की रक्षा करना सिखाती हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969137


