एनएच-11 पर नयासर के पास हादसा:ओवरटेक में कार-ट्रक भिड़े, बैलेंनो के उड़े परखच्चे, चालक गंभीर घायल
एनएच-11 पर नयासर के पास हादसा:ओवरटेक में कार-ट्रक भिड़े, बैलेंनो के उड़े परखच्चे, चालक गंभीर घायल
झुंझुनूं : एनएच-11 पर नयासर के पास सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। झुंझुनूं-चूरू बाइपास की तरफ से आ रही बैलेंनो कार और आबूसर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रोले की आमने-सामने टक्कर में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बैलेंनो का बोनट करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरा, जबकि ट्रोला सड़क किनारे की दीवार तोड़ते हुए सीधे एक प्लॉट में घुस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ। बेलौनो को चला रहे मंजीत भार्गव पुत्र दिनेश भार्गव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासी आसिफ ने बताया कि दोनों वाहन तेज गति में थे और अचानक हुए ओवरटेक प्रयास के दौरान नियंत्रण खोने से सीधी भिड़ंत हो गई। तेज धमाके जैसी आवाज से आसपास के लोग मौके पर दौड़े और देखा कि कार के परखच्चे उड़ चुके थे। चालक सीट पर फंसे मंजीत को लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और निजी वाहन में तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

ऐसे हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, NH-11 का यह हिस्सा संकरा मोड़ और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण पहले भी जोखिम भरा माना जाता है। शाम के समय ट्रैफिक बढ़ जाता है और ओवरटेक की कोशिशें अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। बेलौनो बाइपास की ओर से सामान्य गति में आ रही थी, तभी अचानक आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रहे ट्रोले से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए, लेकिन इसके बावजूद चालक को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद कार सड़क पर बुरी तरह फंस गई और उसका इंजन व बोनट सड़क से काफी दूर जाकर गिरे ।दूसरी ओर, ट्रोला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दीवार तोड़ते हुए एक खाली प्लॉट में घुस गया। ट्रोले के चालक को हल्की-फुल्की चोट आई, जबकि गाड़ी को बड़ा नुकसान हुआ।

स्थानीय लोगों की तत्परता ने बचाई जान
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण और राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। आसिफ जो घटनास्थल के पास ही मौजूद थे। आसिफ ने बताया कि कार में फंसे युवक को बाहर निकालना काफी मुश्किल था क्योंकि कार के दरवाज़े टक्कर में जाम हो चुके थे। कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और पत्थरों की मदद से गाड़ी का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, जिसके बाद घायल को निकाला जा सका। घायल मंजीत को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि गंभीर चोटें हैं लेकिन समय पर अस्पताल पहुंच जाने से बड़ा खतरा टल गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969813


