सिलेंडर में लगी आग:चाय बनाते समय हादसा, गोडीया छोटा गांव की घटना
सिलेंडर में लगी आग:चाय बनाते समय हादसा, गोडीया छोटा गांव की घटना
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : फतेहपुर के गोडीया छोटा गांव में सोमवार सुबह चाय बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। घटना में एक छोटे बच्चे को हल्की चोट आई है। फायर ब्रिगेड और गैस एजेंसी की टीम दो घंटे देरी से मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, गोडीया छोटा निवासी गोसाई राम मेघवाल सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर की रसोई में चाय बना रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर के रेगुलेटर ने अचानक आग पकड़ ली। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई।

परिवार के सदस्यों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और संबंधित गैस एजेंसी को सूचना दी। आग बुझाने के लिए उन्होंने कपड़े, पानी और मिट्टी का उपयोग कर प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। परिवारजनों का आरोप है कि बार-बार फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड और गैस एजेंसी के कर्मचारी दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे।
जब तक सिलेंडर की गैस पूरी तरह खत्म नहीं हुई, तब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग बुझाने के प्रयासों के दौरान गोसाई राम के बेटे धर्मेंद्र मामूली रूप से झुलस गए। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि यदि वे केवल फायर ब्रिगेड और एजेंसी संचालकों के भरोसे रहते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने आपातकालीन सेवाओं की देरी पर चिंता व्यक्त की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969865


