[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अरनिया में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:सांसद अमराराम और रामपाल जाट ने किसानों को संबोधित किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

अरनिया में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:सांसद अमराराम और रामपाल जाट ने किसानों को संबोधित किया

अरनिया में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का विरोध:सांसद अमराराम और रामपाल जाट ने किसानों को संबोधित किया

श्रीमाधोपुर : मूंडरू कस्बे की ग्राम पंचायत अरनिया में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। मनसा माता मंदिर परिसर में हुई इस महापंचायत में अरनिया क्षेत्र के किसानों ने प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसान सभा को सीकर सांसद अमराराम, किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, नीमकाथाना कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण घसिया, कांग्रेस नेता बलराम यादव, किसान सभा के अध्यक्ष बनवारी कुड़ी, सिहोडी सरपंच सुंदर भावरिया और जमन लाल यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

किसानों ने बताया कि कोटपुतली से किशनगढ़ तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है, जिसके लिए भूमि का सर्वे और चिह्नीकरण किया गया है। किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी बेशकीमती जमीन हड़पना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे। किसानों ने घोषणा की कि वे 15 दिसंबर को श्रीमाधोपुर एसडीएम को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इस दौरान अरनिया क्षेत्र के सैकड़ों किसान महापंचायत में उपस्थित रहे।

Related Articles