[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में रथ पर बैठाकर लाडो की निकाली बिदोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में रथ पर बैठाकर लाडो की निकाली बिदोरी

सिंघाना में रथ पर बैठाकर लाडो की निकाली बिदोरी

सिंघाना : सिंघाना कि ग्राम पंचायत ढाणा की बड वाला कुआं में रविवार को लाडो रेखा को रथ पर बैठाकर बिंदोरी निकाली। लड़की के भाई अनिल ने बताया कि बहन की शादी 27 नवंबर को कोट अलवर में होनी है जिससे विधिविधान से रविवार को रथ पर बैठा कर पूरे गांव में लगभग 5 किलोमीटर डीजे के साथ नाचते गाते, महिलाओं ने मांगलिक गीत गाते हुए बिंदोरी निकाली गई। समाज में लड़कियों को लडको के बराबर अधिकार दिया जा रहा है।

लड़की के पिता मोहन लाल सैनी ने बताया कि समाज में बेटियों को शिक्षा और साइंस टेक्नोलॉजी में देश विदेश में खूब नाम रोशन किया है लड़के लड़कियों में भेदभाव ना करते हुए बेटियों ने बेटों के प्रति समाज में बराबर योगदान दिया है बेटी को गांव के बड़े बुजुर्ग, गणमान्य लोगों ने लाडो को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी पवन सैनी गोठडा वाले ने दी ।इस अवसर पर दादाजी मंगल सैनी माडूराम, हरिराम, शीशराम, चाचा, सुभाष, महेश,भागीरथ,भाई कमलेश, दीपक, मिथलेश, मयंक अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles