[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंडावा विधायक रीटा चौधरी को झुंझुनूं जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्ती की बधाई दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

मंडावा विधायक रीटा चौधरी को झुंझुनूं जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्ती की बधाई दी

मंडावा विधायक रीटा चौधरी को झुंझुनूं जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्ती की बधाई दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : मंडावा विधायक रीटा चौधरी को झुंझुनूं जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की खुशी में रविवार सुबह जाट बोर्डिंग झुंझुनूं पहुंचकर निवर्तमान पार्षद हाजी खुशी मोहम्मद,युथ लिडर इस्माइल तंवर,हाकम अली चौहान, सदाम ठेकेदार, इमरान ई मित्र सभी ने मिलकर विधायक रिटा चौधरी को गुलदस्ता भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर जिलाध्यक्ष नियुक्ती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी ने क्षेत्रीय मंडावा विधायक रीटा चौधरी को कहां की हमे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस परिवार और मज़बूत होगा। आप नए जोश, नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ धरातल पर मेहनत करते हुए कांग्रेस की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाएंगे। क्षेत्रिय मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने सभी का आभार व धन्यवाद प्रकट किया व कहा की मेरे से पूर्व मेरे पिताजी स्वर्गीय रामनारायण चौधरी तथा उनके बाद में जब से मैंने जिम्मेदारी संभाली है उसके बाद से लगातार मैंने अपने स्तर पर मंडावा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रकार की यथासंभव कोशिश करते हुएं विकास कार्य करवाए हैं तथा भविष्य में आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और जो आपका आदेश होगा निश्चित रूप से पूर्ण करूंगी।

Related Articles