आदर्श विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन संपन्न:मातृ शक्ति के सम्मान और संस्कार आधारित समाज निर्माण पर मंथन किया
आदर्श विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन संपन्न:मातृ शक्ति के सम्मान और संस्कार आधारित समाज निर्माण पर मंथन किया
मण्ड्रेला : मण्ड्रेला के आदर्श विद्या मंदिर में रविवार शाम को सप्तशक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मातृभक्ति के सम्मान और संस्कार आधारित समाज के निर्माण पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन और वंदना के साथ हुआ।
मुख्य वक्ता सीए अंजली मित्तल ने मातृ शक्ति की भूमिका, समाज निर्माण में महिलाओं की जिम्मेदारियों और पारिवारिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाएं ही परिवार की पूर्णता हैं और संस्कार, संयम तथा संस्कृति की प्रथम गुरु होती हैं। मित्तल ने संयुक्त परिवार व्यवस्था, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, पॉलीथिन मुक्त समाज, नैतिक शिक्षा और बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता देवी ने की, जबकि कोमल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों ने मातृ शक्ति के संगठन, सामूहिक जागरूकता और संस्कारित पीढ़ी के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
मातृ सम्मेलन के दौरान विभिन्न मनोरंजक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सरिता सैनी ने किया। अंत में, आचार्या अंजू पुरोहित ने स्कूल परिवार की ओर से सभी अतिथियों, मातृ शक्ति और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969014


