[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना खंडेला चौराहे पर फिर लगा लंबा जाम:पुलिस-नगरपालिका की अनदेखी से बढ़ी परेशानी, लोग परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना खंडेला चौराहे पर फिर लगा लंबा जाम:पुलिस-नगरपालिका की अनदेखी से बढ़ी परेशानी, लोग परेशान

पलसाना खंडेला चौराहे पर फिर लगा लंबा जाम:पुलिस-नगरपालिका की अनदेखी से बढ़ी परेशानी, लोग परेशान

पलसाना : पलसाना कस्बे के खंडेला चौराहे पर रविवार को एक बार फिर लंबा जाम लग गया। दोपहर के व्यस्त समय में खंडेला और सीकर की ओर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही बढ़ने से यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। स्कूली वाहन, एंबुलेंस और आमजन घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग पैदल ही रास्ता पार करने को मजबूर दिखे।

लोगों ने बताया कि जाम लगने के दौरान मौके पर पुलिस या ट्रैफिक जाप्ता मौजूद नहीं था, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई। पलसाना एक बड़ा कस्बा होने के साथ खंडेला जाने का मुख्य मार्ग है, लेकिन यहां यातायात प्रबंधन का अभाव है। सड़क संकीर्ण होने और यातायात नियंत्रण के उपायों की कमी से जाम की स्थिति रोजाना बन रही है। इसके अतिरिक्त, दुकानों के बाहर वाहनों को आड़े-तिरछे खड़ा करना भी यातायात व्यवस्था को प्रभावित करता है, जिससे मुख्य सड़क पर जगह नहीं बचती।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पलसाना में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। पलसाना नगरपालिका बनने के बाद से आज तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आमजन को राहत मिल सके। वहीं, रानोली पुलिस भी जाम की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।

बता दें कि पलसाना में अटल पथ प्रस्तावित है, लेकिन इसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अटल पथ का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा होने के कारण वैकल्पिक रास्ते तैयार नहीं हो पाए हैं, जिससे यातायात का पूरा दबाव इसी चौराहे पर बना रहता है और परेशानी लगातार बढ़ रही है।

Related Articles