[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क के बीच की नाली पर लगा जाल टूटने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क के बीच की नाली पर लगा जाल टूटने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

सड़क के बीच की नाली पर लगा जाल टूटने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर शहर में नगर परिषद की लापरवाही से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नई सड़क काकटिया निवास से श्याम सिनेमा हॉल की तरफ जाने वाले रास्ते में सड़क के बीच की नाली पर लगा जाल टूटने से स्थानीय लोगों को समस्या उठानी पड़ रही है इस खुली नाली में एक युवती की स्कूटी फंस गई गनीमत रही कि युवती के चोटे नहीं आई स्थानीय लोगों ने स्कूटी को बाहर निकाला।

मोहल्ले के अरुण जांगिड़ व आजम निरबाण ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह जाल टूटने के बाद स्कूटी व बाइक सवार के साथ-साथ राहगीरों के साथ दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ गया है कभी-कभी तो गाय और ऊंट गाड़ी वालों का बहुत नाली से संबल कर चलना पड़ता है फिर भी उनके साथ दुर्घटना होती रहती है। नगर परिषद प्रशासन को और जमादार को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद यहां पर नया जाल नहीं लगाया जा रहा है आज फिर एक गाय का पैर फंस गया समय रहते इसका समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Related Articles