पिलानी में शराब के ठेके पर ताबड़तोड़ फायरिंग:पर्ची फेंककर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी दी
पिलानी में शराब के ठेके पर ताबड़तोड़ फायरिंग:पर्ची फेंककर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी दी
पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र स्थित लीखवा गांव में एक शराब ठेके पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बदमाशों ने मौके पर रंगदारी के लिए धमकी भरी पर्ची छोड़ी। इसके बाद 5 से 6 राउंड फायरिंग कर दी। घटना के बाद झुंझुनूं जिले में बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की गई है।
चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल ने बताया-घटना शुक्रवार की शाम साढे 7 बजे की है। ठेके के सेल्समैन चैन सिंह ने बताया-शाम के समय बाइक पर सवार दो लोग ठेके में पर्ची फेंकी। इसके तुरंत बाद बदमाशों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग कर फरार हो गए।
पर्ची में लिखकर धमकी दी
पर्ची में लिखा था: “जय गौ माता, सचिन कालू (लीखवा), अक्षय पंडित (फरमानीया), ठेके में हिस्सेदारी या लाख रुपए मंथली, कल से जो भी सेल्समैन ठेका पर बैठा मिलेगा, अपनी मौत का ख़ुद जिम्मेदार होगा।”

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यह शराब ठेका मिंटू सिंह पुत्र मामन सिंह निवासी छापड़ा के नाम वर्ष 2025-26 तक आवंटित है।
धमकी भरी पर्ची मिलने के बाद पुलिस ने इस घटना को फिरौती और रंगदारी वसूली से जोड़कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि बदमाशों और उनकी बाइक की पहचान की जा सके।

सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची
फायरिंग की सूचना मिलते ही डीएसपी विकास धींधवाल और पिलानी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्य जुटाए और सेल्समैन चैन सिंह से पूछताछ की। इसके बाद झुंझुनूं जिले में नाकाबंदी कर दी गई है और सभी प्रमुख चौक-नाकों पर चेकिंग तेज कर दी गई है।
पुलिस इस घटना को रंगदारी वसूली के प्रयास के रूप में देख रही है। कई संदिग्धों की निगरानी बढ़ाई गई है और संभावित रास्तों पर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1970758


