[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोगामेड़ी के पास में आकस्मिक आग पर काबू पाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

गोगामेड़ी के पास में आकस्मिक आग पर काबू पाया गया

गोगामेड़ी के पास में आकस्मिक आग पर काबू पाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : शुक्रवार दोपहर को बिसाऊ कस्बे के पुराना वार्ड नंबर 17 कायमखानी मोहल्ले में श्मशान घाट के पीछे आकस्मिक आग लग गई । आग लगने की सूचना स्थानीय निवासी चौकीदार नासिर अली खान ने पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अवगत करवाई तथा निवर्तमान पार्षद बसंत कुमार ने बताया कि मेरे को जैसे ही आज की सूचना मिली मैं तुरंत दौड़ा चला आया। मौके पर नासिर अली खान व बसंत चेजारा तथा मोहल्ले के स्थानीय युवाओं ने मिलकर आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस प्रशासन हुआ व फायर ब्रिगेड टीम पहुंची व उसके बाद जैसे ही आग लगने की सूचना बढी तो रविनाथ महाराज मौके पर पहुंचे। बसंत चेजारा ने बताया की सभी ने मिलजुल कर सहयोग किया आग पर काबू पाने के कारण किसी प्रकार का कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ। युवा साथियों में आदिल खांन, तोहिद खांन, सोयल खांन, आवेश खांन, राजा, शकलेन खान, बिट्ट व अन्य युवा साथियों ने सहयोग किया।

Related Articles