राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ में जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की सुरक्षा पर दिया संदेश
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ में जागरूकता व सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की सुरक्षा पर दिया संदेश
सूरजगढ़ : पीएम श्री श्री कृष्ण परिषद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस और राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा 100 दिवसीय अभियान के तहत जागरूकता एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी धर्मवीर और कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिपाशा राज ने की। संचालन मनोज और व्याख्याता सुनीता ने किया।
कार्यक्रम में बाल सुरक्षा, बाल अधिकार और बाल विवाह निषेध पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। राजस्थान महिला कल्याण मंडल की काउंसलर टीना चौरसिया और अदिति ने बताया कि यह कार्यक्रम 100 दिवसीय बाल–सुरक्षा एवं बाल–विवाह मुक्त अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्कूलों और समुदायों में जागरूकता बढ़ाना है।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा-“बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, जागरूकता ही उन्हें हर परिस्थिति में सुरक्षित रखती है।” अतिरिक्त विकास अधिकारी धर्मवीर ने सरकारी योजनाओं और बाल–कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में फील्ड समन्वयक अदिति और मनोज ने छात्राओं को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस कंट्रोल रूम 112 सहित अन्य आपातकालीन सेवाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिपाशा राज ने संस्था की ओर से सभी अतिथियों व सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें अपने अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1929914


