श्री राम कथा के छठे दिन प्रभु श्री राम व माता सीता के पवित्र विवाह प्रसंग का आयोजन, श्रद्धा व उत्साह के साथ संपन्न हुआ
श्री राम कथा के छठे दिन प्रभु श्री राम व माता सीता के पवित्र विवाह प्रसंग का आयोजन, श्रद्धा व उत्साह के साथ संपन्न हुआ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर में स्थित श्री ठड्डे वाले बालाजी मंदिर परिसर में चल रही श्री राम कथा के छठे दिवस पर मंगलवार को पुजारी सुभाष शर्मा ने बताया की दिव्य झांकी के साथ प्रभु श्री राम व माता सीता के पवित्र विवाह प्रसंग का आयोजन श्रद्धा व भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ और प्रभु श्री राम और सीता के जयकारे गूंजे, भक्तिमय का माहौल बन गया। कथा पंडाल को विवाह मंडप की तरह सजाया गया। तथा फूलों व रंगीन वस्त्रो रोशनी से सजे मंच पर राम जानकी का विवाह प्रसंग शुरू होते ही भक्तिमय में वातावरण बन गया। कथा के दौरान बरात आगमन पर मंगल गीत और जयमाला की रस्म के जीवंत का वर्णन किया। सीता द्वारा श्री राम को वरमाला पहनाने का क्षण आते ही पंडाल जय सियाराम के जय घोष से गूंज उठा। कथावाचक धर्मदास महाराज ने बताया कि राम विवाह एक आदर्श विवाह है। जो इस दिव्य विवाह के साक्षी बनने वाले सभी श्रद्धालुओं के जीवन से कष्ट दूर होंगे ।उन्होंने विवाह को धर्म, प्रेम, त्याग का प्रतीक बताया। इस अवसर पर डॉ सुशील शर्मा सह पत्नी के द्वारा प्रभु श्री राम व माता सीता के विवाह में कन्यादान की रस्म अदा की। कथा में संत अभय नाथ महाराज व रामजीलाल शर्मा के सानिध्य में प्रभु श्री राम व माता-सीता के विवाह में पंडित रामचंद्र शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न करवाया। इस मौके पर कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930048


