[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बढ़ती गोवंश तस्करी पर गोरक्षक संघ चिंंतित:एडिशनल एसपी सीकर को सौंपा ज्ञापन, पुलिस सहयोग की कमी पर सवाल उठाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बढ़ती गोवंश तस्करी पर गोरक्षक संघ चिंंतित:एडिशनल एसपी सीकर को सौंपा ज्ञापन, पुलिस सहयोग की कमी पर सवाल उठाए

बढ़ती गोवंश तस्करी पर गोरक्षक संघ चिंंतित:एडिशनल एसपी सीकर को सौंपा ज्ञापन, पुलिस सहयोग की कमी पर सवाल उठाए

धोद : राजस्थान में बढ़ती गोवंश तस्करी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय गोरक्षक संघ ने मंगलवार को डीजीपी राजस्थान के नाम एक ज्ञापन एडिशनल एसपी सीकर को सौंपा। यह ज्ञापन राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हितेश कुमार सोनी, पंडित नंदकिशोर और ज्योति तवानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। संघ ने अवैध गौ परिवहन के मामलों में पुलिस के सहयोग की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की।

संघ ने बताया कि उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता गोवंश की सुरक्षा और संरक्षण के लिए निस्वार्थ भाव से दिन-रात गौ तस्करी रोकने का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञापन में 16 नवंबर 2025 की एक घटना का विशेष उल्लेख किया गया। इसमें बताया गया कि उस रात करीब 2 बजे ट्रक में बड़ी संख्या में गोवंश का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

पुलिसकर्मियों पर भी लगाए आरोप

संघ के कार्यकर्ताओं ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं से ही सवाल किया कि उन्हें ट्रक रोकने का अधिकार किसने दिया। उच्चाधिकारियों से संपर्क के बाद थाना अराई, जिला अजमेर में एफआईआर दर्ज की गई। इसी प्रकार, थाना गेगल क्षेत्र में भी लगभग 100 गोवंश को अवैध परिवहन से मुक्त कराया गया। संघ का आरोप है कि अजमेर रेंज में प्रतिदिन 100 से 150 गोवंश को जंगलों से पकड़कर ट्रकों में भरकर अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है।

कई जिलों की पुलिस को भी निर्देश देने की मांग

संघ ने डीजीपी राजस्थान से कई प्रमुख मांगें की हैं। इनमें संवेदनशील और सीमावर्ती जिलों जैसे अजमेर, सीकर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, अलवर, बारां, भरतपुर, सवाईमाधोपुर और करौली की पुलिस को गौ तस्करी रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी करना शामिल है।

Related Articles