[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर के राजकीय कन्या कॉलेज में वित्तीय जागरूकता शिविर:छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने का तरीका बताया, स्मार्ट निवेश करने की सलाह दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर के राजकीय कन्या कॉलेज में वित्तीय जागरूकता शिविर:छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने का तरीका बताया, स्मार्ट निवेश करने की सलाह दी

श्रीमाधोपुर के राजकीय कन्या कॉलेज में वित्तीय जागरूकता शिविर:छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने का तरीका बताया, स्मार्ट निवेश करने की सलाह दी

श्रीमाधोपुर : राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमाधोपुर में सेबी की ओर से वित्तीय जागरूकता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान सेबी की स्मार्ट ट्रेनर हेमलता शर्मा ने छात्राओं को वित्तीय जागरूकता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।

स्मार्ट निवेश पर जोर दिया

शर्मा ने छात्राओं को भविष्य में की जाने वाली बचत और अपनी आय का निवेश कैसे और कहां करें, सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जोखिम भरे निवेश से बचने की सलाह देते हुए सुरक्षित एवं स्मार्ट निवेश करने पर जोर दिया।

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचना का तरीका बताया

इसके अतिरिक्त, ट्रेनर ने छात्राओं को अपनी आय बढ़ाने और निवेश में अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के तरीके भी बताए। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के संबंध में भी विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सांवरमल जाट ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लेखाधिकारी ताराचंद सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles