डीबी अस्पताल का निर्माणाधीन भवन मार्च तक होंगा तैयार:प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कार्यों का किया निरीक्षण
डीबी अस्पताल का निर्माणाधीन भवन मार्च तक होंगा तैयार:प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कार्यों का किया निरीक्षण
चूरू : चूरू के पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ओपीडी ब्लॉक, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट भवन और मोर्चरी भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और मार्च से पहले इनके पूरा होने की संभावना है।
डॉ. पुकार के अनुसार, नए ओपीडी ब्लॉक में मेडिसिन और सर्जरी सहित विभिन्न आवश्यक विभागों के कक्ष बनाए जा रहे हैं। मरीजों की सुविधा के लिए एक अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर भी स्थापित किया जाएगा। इन आधुनिक सुविधाओं से ओपीडी सेवाएं अधिक सुचारू और व्यवस्थित होंगी, जिससे रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
अस्पताल परिसर में साधारण कचरे और बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं विकसित की जा रही हैं, ताकि स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त, मोर्चरी भवन का भी विस्तार किया जा रहा है।
मोर्चरी के नए स्वरूप में डी-फ्रीजर की संख्या बढ़ाई जाएगी। पोस्टमॉर्टम संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मेडिकल ज्यूरिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इन सभी निर्माण कार्यों के पूरा होने से डीबी अस्पताल की सेवाओं में महत्वपूर्ण विस्तार होगा और मरीजों को अधिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930389

