सीएमएचओ डॉ. गुर्जर का खेतड़ी, बड़ाऊ और बबाई में निरीक्षण
8.5 करोड़ की लागत से बने नए सीएचसी भवन में भामाशाह ने करवाया हवन, विधायक भी पहुंचे
खेतड़ी : मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने सोमवार को जिले के तीन प्रमुख चिकित्सा संस्थानों—उप जिला अस्पताल खेतड़ी, सीएचसी बड़ाऊ और सीएचसी बबाई का निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने पहले सीएचसी बड़ाऊ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व गुरुवार को किए निरीक्षण में मिले कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को दोबारा निरीक्षण में पाया गया कि मा योजना के तहत TID बुक में सुधार नहीं हुआ है। स्वास्थ्य मार्गदर्शक शक्ति सिंह द्वारा दिए गए जवाब पर असंतोष जताते हुए उन्हें अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया।
खेतड़ी अस्पताल: मरीजों से ली फीडबैक, उपलब्ध दवाओं-जांचों की जांच
इसके बाद सीएमएचओ उपजिला अस्पताल खेतड़ी पहुंचे। यहाँ: मौसमी बीमारियों-ILI, सर्दी-जुकाम आदि के लिए दवाओं और जांचों की उपलब्धता देखी, फ्री मेडिसिन और फ्री टेस्ट योजना की समीक्षा की, एनसीडी, परिवार कल्याण, RCH, TB कंट्रोल सहित सभी कार्यक्रमों की प्रगति पर निर्देश दिए। डॉ. गुर्जर ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने, एनसीडी में अधिक से अधिक स्क्रीनिंग करने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ खेतड़ी BCMO डॉ. हरीश यादव भी मौजूद रहे।
भामाशाह अमित चौधरी ने करवाया हवन
जयपुर प्रवासी एवं भामाशाह अमित चौधरी द्वारा 8 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से तैयार करवाए गए नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। भवन तैयार होते ही अमित चौधरी ने सोमवार को नव-निर्मित भवन में हवन करवाया। जानकारी मिलते ही विधायक धर्मपाल गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और हवन में शामिल हुए।
विधायक ने इस भव्य स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए भामाशाह अमित चौधरी का स्थानीय जनता की ओर से आभार जताया। भवन में: आधुनिक फर्नीचर, पर्याप्त बैड, सभी आवश्यक मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं, यह भी भामाशाह ने ही प्रदान किए हैं।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने विधायक को भवन और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर BCMO डॉ. हरीश यादव, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1929783


