[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवाओं के विरोध के बाद खेल मैदान की सफाई शुरू:देवता गांव के राजकीय स्कूल के मैदान को खेल योग्य बनाया जा रहा, ट्रैक तैयार होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवाओं के विरोध के बाद खेल मैदान की सफाई शुरू:देवता गांव के राजकीय स्कूल के मैदान को खेल योग्य बनाया जा रहा, ट्रैक तैयार होगा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के देवता गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान की साफ-सफाई का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद पंचायत प्रशासन ने मैदान को खेल योग्य बनाने का काम शुरू किया है। अब युवाओं को सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दूसरे गांवों में नहीं जाना पड़ेगा।

बारिश के दौरान मैदान में आंकड़े, विलायती कीकर और घास तेजी से उग आए थे। इसके कारण युवाओं का नियमित अभ्यास बंद हो गया था। मैदान उपयोग योग्य नहीं रहने से युवाओं को ढाणी बाढ़ान और घरडाना गांव जाकर भर्ती की तैयारी करनी पड़ रही थी।

मैदान की सफाई शुरू होने से युवाओं में राहत है। मैदान के भीतर उगी झाड़ियों, कीकर और घास को जेसीबी की सहायता से हटाया जा रहा है। साथ ही ट्रैक के बीच खड़े बिजली के खंभे को भी हटाकर एक ओर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि ट्रैक सुचारू रूप से तैयार हो सके।

सरपंच रघुवीर सिंह कसाना ने बताया कि युवाओं की समस्या को देखते हुए न केवल मैदान की सफाई करवाई जा रही है, बल्कि देवता से तातीजा सीमा तक सड़क के दोनों ओर उगी विलायती कीकर भी हटाई गई है।

बता दे कि 8 नवंबर को युवाओं ने खेल मैदान की अव्यवस्था, ट्रैक के बीच लगे खंभे और अधूरे ट्रैक निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया था। युवाओं ने चेतावनी दी थी कि यदि जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के आठ दिन बाद आखिरकार मैदान की सफाई शुरू हुई है, जिससे युवाओं और विशेषकर छात्राओं में संतोष दिखाई दे रहा है।

Related Articles