लम्बोर छोटी में पेयजल संकट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन:घर-घर नहीं आता पानी, जहां सार्वजनिक प्वाइंट बनाएं, वहां भी पानी की मारा-मारी
लम्बोर छोटी में पेयजल संकट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन:घर-घर नहीं आता पानी, जहां सार्वजनिक प्वाइंट बनाएं, वहां भी पानी की मारा-मारी
सादुलपुर : सादुलपुर के लम्बोर छोटी गांव में पेयजल संकट गहरा रहा है। करीब 300 घरों वाली इस बस्ती के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द से जल्द नियमित जलापूर्ति बहाल करने की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में पानी के लिए पांच प्वाइंट बनाए गए हैं, लेकिन उनमें पानी नहीं आता। पानी का दबाव इतना कम है कि लोगों को गड्ढा खोदकर पानी भरना पड़ता है। महिलाओं ने बताया कि पानी एक-दो दिन छोड़कर आता है और सुबह 5 से 6 बजे से ही लाइन में लगना पड़ता है। सुबह 7 से 8 बजे के बीच पानी बंद हो जाता है, जिससे कई महिलाओं को खाली हाथ लौटना पड़ता है।
गांव की एक महिला गुंजन ने बताया कि पानी की कमी के कारण आए दिन झगड़े होते रहते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्य लाइन में अवैध कनेक्शन किए गए हैं, जिससे आगे पानी का दबाव कम हो जाता है। उन्होंने मांग की कि पानी उचित दबाव के साथ छोड़ा जाए और रोजाना दो की जगह चार घंटे जलापूर्ति की जाए।
ग्रामीणों ने नेताओं पर भी नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई सुध नहीं लेता। यह समस्या पिछले तीन वर्षों से बनी हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। विरोध प्रदर्शन में गुंजन, भतेरी, संतोष कंवर, रमेश गोदारा, ताराचंद, कल्पना, ज्योति कंवर, छगन कंवर, आशीष गोदारा, रुक्मणि, राजबाला और इन्द्रो सहित कई ग्रामीण शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1929890


