चूरू डीबी अस्पताल में हंगामा, तीन युवक गिरफ्तार:इलाज में देरी का आरोप लगाकर डॉक्टरों से की मारपीट
चूरू डीबी अस्पताल में हंगामा, तीन युवक गिरफ्तार:इलाज में देरी का आरोप लगाकर डॉक्टरों से की मारपीट
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उस समय हंगामा हो गया, जब इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए तीन युवकों ने डॉक्टरों से झगड़ा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना तब हुई जब युवकों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही और देरी का आरोप लगाया। उनकी बहसबाजी जल्द ही झगड़े में बदल गई, जिससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभय कमांड सेंटर को सूचना दी।
कोतवाली थाना के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र ने बताया कि गश्त के दौरान मिली सूचना पर वे पुलिस टीम के साथ इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। वहां पहले से ही काफी भीड़ जमा थी और तीन युवक जोर-जोर से चिल्लाते हुए डॉक्टरों पर इलाज न करने का आरोप लगा रहे थे। वे डॉक्टरों को “सबक सिखाने” की धमकियां भी दे रहे थे।
पुलिस ने कई बार युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे शांत नहीं हुए। पुलिस को देखकर वे और उग्र हो गए तथा पुलिसकर्मियों को भी धमकियां देने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आथुना मोहल्ला निवासी हारूण खान (27), वार्ड 13 निवासी आसिफ खान (26) और वार्ड 27 निवासी नदीम कुरैशी (28) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, तीनों युवक बार-बार चेतावनी देने के बावजूद मारपीट और उपद्रव पर उतारू थे। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। पुलिस ने तीनों युवकों को बीएनएसएस की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930134


