[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर निकाली रैली:विधायक हरलाल सहारण ने चूरू में रैली को दिखाई हरी झंडी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर निकाली रैली:विधायक हरलाल सहारण ने चूरू में रैली को दिखाई हरी झंडी

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर निकाली रैली:विधायक हरलाल सहारण ने चूरू में रैली को दिखाई हरी झंडी

चूरू : चूरू में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार सुबह एक रैली निकाली गई। यह रैली मेडिकल कॉलेज से डीबी अस्पताल तक गई, जिसे विधायक हरलाल सहारण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी और नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दयानंद बुडानिया ने किया। इसमें डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, मेडिकल कॉलेज के छात्र और नर्सिंग छात्र शामिल हुए। प्रतिभागियों ने भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए।

फोटोज में देखें रैली की झलक…

रैली का समापन डीबी अस्पताल में हुआ। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कहा कि वंदे मातरम् केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि यह देशभक्ति की भावना भी जगाता है। उन्होंने देश के प्रति ईमानदारी और वफादारी बनाए रखने पर जोर दिया।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य आमजन को एकजुटता का संदेश देना था। पूर्व अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

रैली को नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दयानंद बुडानिया, अस्पताल उप अधीक्षक डॉ. इदरीश खान और नर्सिंग ऑफिसर प्रदीप कुमार चौधरी सहित अन्य ने भी संबोधित किया। इस आयोजन में डॉ. आरिफ, डॉ. संदीप कुल्हरी, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. रमेश चारण, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. रवि पंवार, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. विश्वजीत, डॉ. रतनलाल, डॉ. मनीष चाहर, डॉ. आकांक्षा, डॉ. विजय तेतरवाल, डॉ. साजिद, नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कांठीवाल, सुलेमान, मुकेश बावलिया समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles