झुंझुनूं में महिला हेड कॉन्स्टेबल 20 हजार रिश्वत लेते ट्रैप:पुराने मामले से नाम हटाने की एवज में मांगी रकम; पैसे लेकर स्वेटर में रखे
झुंझुनूं में महिला हेड कॉन्स्टेबल 20 हजार रिश्वत लेते ट्रैप:पुराने मामले से नाम हटाने की एवज में मांगी रकम; पैसे लेकर स्वेटर में रखे
बुहाना : महिला हेड कॉन्स्टेबल ने पुराने विवाद के मामले में नाम हटाने और गिरफ्तारी रोकने की एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। पीड़ित ACB की शरण में पहुंच गया। एसीबी ने सत्यापन कराया और ट्रैप की कार्रवाई की। हेड कॉन्स्टेबल ने जैसे ही रिश्वत में मिले 20 हजार रुपए स्वेटर की जेब में रखे, ACB ने धावा बोल दिया। मामला झुंझुनूं जिले के बुहाना पुलिस थाने का है। शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हेड कॉन्स्टेबल संतोष को गिरफ्तार किया।

पीड़ित के भाई-चाचा के खिलाफ था मुकदमा
झुंझुनूं एसीबी डीएसपी शब्बीर खान ने बताया- मुख्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसीबी को शिकायत मिली थी कि बुहाना थाने में हेड कॉन्स्टेबल संतोष विवाद के मामले में नाम हटाने और गिरफ्तारी रोकने की एवज में रिश्वत मांग रही है। थाने में शिकायत कर्ता, उसके भाई और चाचा के खिलाफ पारिवारिक विवाद का एक मामला दर्ज था। इसकी जांच हेड कॉन्स्टेबल संतोष कर रही थी।
संतोष ने शिकायतकर्ता और उसके भाई का नाम हटाने, भाई की गिरफ्तारी रोकने के लिए 30 हजार मांगे। 10 नवंबर को संतोष ने शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए लिए। इसके बाद 14 नवंबर को 7 हजार रुपए लिए। बाकी की रकम 20 हजार लेते हुए वह एसीबी के हत्थे चढ़ गई।
स्वेटर की जेब में रखते ही आए एसीबी अधिकारी
डीएसपी शब्बीर खान ने बताया- संतोष ने 20 हजार रुपए की रिश्वत अपनी स्वेटर की दाहिनी जेब में रखी। इसी वक्त एसीबी की टीम ने दबिश दी। संतोष के पास से राशि बरामद हुई। उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930049


