चूरू में कृषि विस्तार सेवाओं के डिप्लोमा बैच का शुभारंभ:विधायक हरलाल सहारण ने किसानों की आय दोगुनी करने पर जोर दिया
चूरू में कृषि विस्तार सेवाओं के डिप्लोमा बैच का शुभारंभ:विधायक हरलाल सहारण ने किसानों की आय दोगुनी करने पर जोर दिया
चूरू : चूरू में आदान विक्रेताओं के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा (देशी) के छठे बैच का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक हरलाल सहारण और प्रधान दीपचंद राहड़ ने किया। यह डिप्लोमा परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा संचालित है। विधायक हरलाल सहारण ने 40 अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें किसानों के हित में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देने पर जोर दिया। सहारण ने कहा कि पाठ्यक्रम का उद्देश्य केवल डिप्लोमा प्राप्त करना नहीं, बल्कि उन्नत कृषि तकनीकों को किसानों तक सुगमता से पहुंचाना है।
प्रधान दीपचंद राहड़ ने इस डिप्लोमा पाठ्यक्रम को कृषक हित में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कृषि विभाग से अपील की कि इस पाठ्यक्रम की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाए, ताकि कृषि परिवारों से जुड़े युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. राजकुमार कुलहरि ने बताया कि प्रशिक्षण राज्य के संस्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। इसमें अभ्यर्थियों को नवीनतम कृषि तकनीकी, कृषि योजनाओं की जानकारी और कृषि आदानों के व्यापार संबंधी कानूनों से अवगत कराकर दक्ष किया जाएगा। कोर्स में चार क्विज टेस्ट, एक मिड-टर्म टेस्ट, और अंतिम सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा के साथ-साथ स्पॉटिंग एवं वाइवा परिणाम पद्धति शामिल होगी।
सहायक निदेशक कृषि कुलदीप शर्मा ने कहा कि ‘देशी’ कोर्स किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक होगा। खुदरा विक्रेता इसके माध्यम से किसानों की उपज बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ. कविता बुडानिया ने इस डिप्लोमा कोर्स के महत्व पर प्रकाश डाला। पाठ्यक्रम के फैसिलिटेटर अभय कुमार जैन ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। रामस्वरूप मोटसरा और मदनलाल ने आयोजन में भागीदारी निभाई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930423

