पुरानी रंजिश में युवक की हत्या:पाबूसर में युवक को लाठियों से पीटा, 5 गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में युवक की हत्या:पाबूसर में युवक को लाठियों से पीटा, 5 गिरफ्तार
रतनगढ़ : पाबूसर में पुरानी रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की लाठियों से पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 19 अगस्त की रात को हुई थी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 23 वर्षीय पूनमचंद के रूप में हुई थी। मृतक के दादा पैपाराम मेघवाल ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 19 अगस्त की रात करीब 9 बजे उनके बेटे गुमानाराम ने फोन पर पूनमचंद की हत्या की सूचना दी।
पैपाराम मेघवाल ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि घर के पास स्थित पानी की टंकी के पास गांव के ही जीवणराम ने पुरानी रंजिश के चलते लाठियों से पीट-पीटकर पूनमचंद की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के दौरान पूनमचंद की हत्या में गांव के ही गोपालराम मेघवाल (34), कन्हैयालाल मेघवाल (22), गणेश मेघवाल (25), हड़मान (23) और डालचंद मेघवाल (18) का सहयोग सामने आया। इन सभी को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930018


