[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कनिष्क शर्मा का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन:11 दिसंबर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कनिष्क शर्मा का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन:11 दिसंबर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

कनिष्क शर्मा का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन:11 दिसंबर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : चूरू के चिंकारा शूटिंग रेंज के शूटर कनिष्क शर्मा का चयन 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है। उन्होंने भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

15 वर्षीय कनिष्क शर्मा ने भोपाल प्रतियोगिता में बेहतरीन एकाग्रता और मजबूत प्रदर्शन का परिचय दिया। उनके प्रदर्शन ने न केवल उनके कोच और खेल प्रेमियों को प्रभावित किया, बल्कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना। कनिष्क चूरू की शिव कॉलोनी के निवासी हैं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं।

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें देशभर के चुने हुए श्रेष्ठ शूटर हिस्सा लेंगे। कनिष्क इस प्रतियोगिता में अपनी राइफल शूटिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए देश के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

चिंकारा शूटिंग रेंज के कोच करणवीर सिंह राठौड़ ने कनिष्क की सफलता पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कनिष्क ने लगातार अभ्यास, अनुशासन और कठिन परिश्रम के दम पर यह मुकाम हासिल किया है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

कनिष्क ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच करणवीर सिंह और परिजनों को दिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए पदक जीतना है।

Related Articles