[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाल दिवस पर बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी दी:राजस्थान महिला कल्याण मंडल ने विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाल दिवस पर बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी दी:राजस्थान महिला कल्याण मंडल ने विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए

बाल दिवस पर बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी दी:राजस्थान महिला कल्याण मंडल ने विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : राजस्थान महिला कल्याण मंडल ने बाल दिवस के अवसर पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए। यह आयोजन मंडल की ‘एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन फेस-4’ परियोजना के तहत किया गया।

संस्थान ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खण्डवा पट्टा, सेठ प्रेमसुख दास लोहिया गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेहला, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बुचावास और गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पूलासर में बाल अधिकार सप्ताह के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों और बाल संरक्षण के बारे में जागरूक करना था।

संस्थान की जिला समन्वयक रुकैया पठान के नेतृत्व में बच्चों को बाल विवाह, बाल दुर्व्यवहार, बाल श्रम, लैंगिक अपराधों से बालक-बालिकाओं का संरक्षण और सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें इन अपराधों से जुड़े कानूनों और सजा के प्रावधानों के बारे में भी बताया गया।

संस्था की फील्ड कोऑर्डिनेटर सुमन चोपड़ा ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 80 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के टीम सदस्य जयकरण कांठीवाल और पूनम प्रजापत ने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल भी आयोजित किए।

Related Articles