कातर छोटी स्कूल में शिक्षकों की कमी:150 विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित, कई विषयों का सिलेबस अधूरा
कातर छोटी स्कूल में शिक्षकों की कमी:150 विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित, कई विषयों का सिलेबस अधूरा
सांडवा : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कातर छोटी में शिक्षकों की कमी के कारण 150 विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। विद्यालय में कुल 20 स्वीकृत पदों में से 5 पद रिक्त पड़े हैं, जिससे छात्रों को आगामी परीक्षाओं में सिलेबस पूरा न होने की चिंता सता रही है।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य इल्यास खान ने बताया कि विद्यालय में कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं। इनमें प्रधानाचार्य का पद 1 जुलाई 2025 से, व्याख्याता भूगोल का पद 2022 से, वरिष्ठ अध्यापक हिंदी का पद 16 अगस्त 2025 से और वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान का पद भी 16 अगस्त 2025 से रिक्त है।
इसके अतिरिक्त, कनिष्ठ सहायक का पद 2022 से और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद 2014 से खाली पड़ा है। इन रिक्तियों के कारण न केवल शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि विद्यालय के प्रशासनिक कामकाज में भी बाधा आ रही है।
विद्यालय के छात्रों ने बताया कि भूगोल, हिंदी और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापक न होने के कारण उनके पीरियड खाली रहते हैं। इससे इन विषयों का पाठ्यक्रम अधूरा है, जिससे उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षाओं में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों ने जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921244

