[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने-किसानों को उचित मूल्य की मांग:कांग्रेस पदाधिकारी ने सीएम भजनलाल को भेजा पत्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने-किसानों को उचित मूल्य की मांग:कांग्रेस पदाधिकारी ने सीएम भजनलाल को भेजा पत्र

समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने-किसानों को उचित मूल्य की मांग:कांग्रेस पदाधिकारी ने सीएम भजनलाल को भेजा पत्र

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : कांग्रेस प्रदेश कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट गोविंद पटेल ने किसानों की विभिन्‍न मांगों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। गोविंद पटेल ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र के जरिए किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने और फसल का उचित दाम दिलाने की मांग की है। कांग्रेसी नेता गोविंद पटेल ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में प्रदेश के किसानों को मूंगफली, मूंग आदि फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदी ना होने के कारण भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी अभी तक शुरू नहीं हुई है। इसके चलते किसानों को अपनी उपज मंडियों में 2000-3000 रुपए प्रति क्विंटल तक कम कीमत पर बेचनी पड़ रही है। इससे न सिर्फ किसानों की मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा, बल्कि बड़े व्यापारियों को मुनाफा हो रहा है। वहीं किसान आर्थिक तंगी में आ गए हैं। सरकार ने बार-बार फसल खरीद का वादा किया, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है।

किसानों की लागत लगातार बढ़ रही, उपज का सही दाम नहीं मिल रहा कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट गोविंद पटेल ने पत्र में लिखा है कि किसानों की लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। यह स्थिति प्रदेश के किसानों में निराशा ही नहीं, बल्कि उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा कर रही है। इसलिए सरकार से मांग है कि समर्थन मूल्य पर फसल खरीद शुरू करवाई जाए। किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाया जाए। इस संबंध में मंडी व प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए जाए। राजस्थान के किसानों की इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान किया जाना चाहिए।

Related Articles