बिरला बालिका विद्यापीठ में अंतरराष्ट्रीय कला कार्यशाला:कलाकारों-विद्यार्थियों ने अनुभव साझा किए, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिए
बिरला बालिका विद्यापीठ में अंतरराष्ट्रीय कला कार्यशाला:कलाकारों-विद्यार्थियों ने अनुभव साझा किए, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिए
पिलानी : पिलानी के बिरला बालिका विद्यापीठ में 10वीं अंतरराष्ट्रीय कला कार्यशाला का समापन हो गया। बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, पिलानी और डायमेंशन 4, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला ने विद्यार्थियों और कलाकारों को विविध संस्कृतियों तथा कलाओं का अनुभव करने का मंच प्रदान किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) थे। इस अवसर पर एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध सितार वादक संदीप साहा ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर धीमान गांगुली ने उनका साथ दिया।
मेजर जनरल एसएस नायर ने अपने संबोधन में कला को समाज में परिवर्तन लाने वाली सशक्त ऊर्जा बताया। उन्होंने कहा कि कलात्मक दृष्टिकोण व्यक्ति को संवेदनशील और सकारात्मक बनाता है। समारोह के दौरान कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और भारतीय व विदेशी कलाकारों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। बिरला शिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (वित्त) घनश्याम गौड़ भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
समापन अवसर पर विदेशी और भारतीय कलाकारों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय परिसर में एक भव्य कला प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विदेशी कलाकारों और बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की उत्कृष्ट कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं।
प्रदर्शनी में एब्सट्रेक्ट, टेक्सचर, पॉटरी, लैंडस्केप और नेचर पेंटिंग जैसी विभिन्न कला शैलियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। विद्यालय की प्राचार्या अचला वर्मा ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए एक समृद्ध अनुभव रही, जिसने उन्हें कला के विविध रूपों से परिचित कराया।
विद्यालय की कला शिक्षिकाओं नवजोत कौर, अर्चना मिश्रा और अनुराधा बख्शी ने सभी अतिथियों, कलाकारों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की कार्यशाला में भारत, जर्मनी, पोलैंड, क्रोएशिया, लेबनान, रोमानिया और ताइवान से आए विख्यात कलाकारों ने विद्यार्थियों को विभिन्न कला रूपों का प्रशिक्षण दिया, जिससे इसे वास्तविक अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिला।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010386

