[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर प्रहार एक बार फिर बड़ी कार्यवाही, 410 किलो जब्त – 13,000 रूपये का जुर्माना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर प्रहार एक बार फिर बड़ी कार्यवाही, 410 किलो जब्त – 13,000 रूपये का जुर्माना

सीकर में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर प्रहार एक बार फिर बड़ी कार्यवाही, 410 किलो जब्त - 13,000 रूपये का जुर्माना

सीकर : क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, सीकर एवं नगर परिषद्, सीकर की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कार्रवाई की। पिपराली रोड स्थित गोदामों व दुकानों में की गई इस कार्यवाही के दौरान 410 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग एवं सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किए गए तथा दोषियों पर 13,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।

कार्रवाई आयुक्त शशिकांत शर्मा और क्षेत्रीय अधिकारी सविता के निर्देशन में की गई। अभियान में राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता ओजस्व कड़वासरा, सहायक कर्मचारी सुरेश मिठारवाल, सूचना सहायक कुलदीप खिचड़ सहित अन्य परिषद एवं मंडल के कार्मिकों ने भाग लिया।

अभियान का उद्देश्य शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण और वितरण पर रोक लगाना तथा नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना है। क्षेत्रीय अधिकारी सविता ने बताया कि सीकर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पॉलीथीन या सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें तथा कपड़े से बने थैले अपनाएं।

Related Articles