वंदे मातरम् @150 एवं स्वदेश संकल्प कार्यक्रम का नीमकाथाना में भव्य आयोजन
वंदे मातरम् @150 एवं स्वदेश संकल्प कार्यक्रम का नीमकाथाना में भव्य आयोजन
सीकर : वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नीमकाथाना नगर पालिका द्वारा “वंदे मातरम् @150 एवं स्वदेश संकल्प” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय से वंदे मातरम् एवं भारत माता की जय के जयघोष के साथ रैली को तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नेहरू पार्क तक पहुंची, जहां कार्यक्रम का समापन एवं मुख्य आयोजन किया गया। नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी राजवीर यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् गीत एवं राष्ट्रगान की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया तथा देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ का ऐतिहासिक महत्व बताया गया। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
उन्होंने नगर पालिका द्वारा इस प्रकार के प्रेरणादायक आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में नीमकाथाना स्थित योधीनभारत मार्शल आर्ट एंड फिटनेस क्लब* के खिलाड़ियों को हरिद्वार में आयोजित इन्विटेशनल नेशनल कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर 6 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक जीतने पर मुख्य अतिथि एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में नगरपालिका सहायक अभियंता मामराज जाखड़, कनिष्ठ अभियंता महेन्द्र कुमार गुर्जर, वरिष्ठ प्रारूपकार डॉ. सत्यपाल जीतरवाल, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अभियंता मुकेश सैनी, वीरांगना कविता सामोता सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे। अंत में तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी अभिषेक सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित नागरिकों, विद्यार्थियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2011774


