असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों को घर पर मिलेगा उपचार
राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम, बहरापन नियंत्रण, एनसीडी, पेलटिव केयर कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
चूरू : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को चूरू पंचायत समिति सभागार में राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम, बहरापन नियंत्रण, एनसीडी, पेलटिव केयर कार्यक्रम की समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि समीक्षा बैठक में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की रिपोर्टिंग प्रतिमाह तीन तारीख तक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पेलटिव केयर कार्यक्रम के तहत जिले मे असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों के गृह उपचार के लिए टीम बनाई गई हैं। ऐसे असाध्य रोगियों को घर पर उपचार के लिए चिकित्सा संस्थान से सूचना भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण झूरिया ने बताया कि मिशन मधुहारी के तहत जिले में रतनगढ़ के जिला चिकित्सालय में 18 वर्ष तक के बच्चे जिनको टाईप वन मधुमेह है, उनके परिजनों को जांच के लिए ग्लुकोमीटर दिया जा रहा है, जिससे उनकी नियमित मधुमेह जांच रिपोर्ट तैयार की जाए। मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ओरल कैंसर की जांच करने के निर्देश दिए। बहरापन नियंत्रण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी आधार कार्ड वाले व्यक्तियों की चिकित्सा संस्थान पर आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में रतनगढ पीएमओ डॉ सुरेन्द्र, दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ रविन्द्र, ईएनटी डॉ पंकज व एनसीडी समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा ने कार्यक्रमों के बारे में प्रगति से अवगत कराया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2012053


