[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ में वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ:स्वदेश संकल्प समारोह में रैली निकाली, शहीदों को श्रद्धांजलि दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ में वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ:स्वदेश संकल्प समारोह में रैली निकाली, शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सूरजगढ़ में वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ:स्वदेश संकल्प समारोह में रैली निकाली, शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सूरजगढ़ : नगर पालिका सूरजगढ़ ने मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने एवं स्वदेश संकल्प समारोह का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत पालिका कार्यालय परिसर से हुई, जहां से देशभक्ति के नारों से गूंजती एक रैली शहीद स्मारक एवं पुलिस थाना तक निकाली गई। रैली में नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी स्थानीय नागरिक,बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रैली के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और वन्दे मातरम के जयघोष से पूरा नगर राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर हो उठा। शहीद स्मारक पर पहुंचकर सभी ने राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया तथा शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान कनिष्ठ अभियंता ने वन्दे मातरम् की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और राष्ट्रीय आंदोलन में इसके योगदान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का आत्मा स्वरूप रहा है और आज भी यह हमारी राष्ट्रीय एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा शहीद परिजनों को सम्मानित किया गया। पालिका प्रशासन ने शहीद परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। अंत में पालिका अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों से स्वदेश संकल्प को जीवन में उतारने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

Related Articles