[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोठड़ा में जमवाय माता, राम दरबार व श्रीकृष्ण दरबार की स्थापना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गोठड़ा में जमवाय माता, राम दरबार व श्रीकृष्ण दरबार की स्थापना

गोठड़ा में जमवाय माता, राम दरबार व श्रीकृष्ण दरबार की स्थापना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक 

गोठड़ा (नवलगढ़) : गांव गोठड़ा में रविवार को धार्मिक उल्लास और भक्ति के रंग में सराबोर माहौल देखने को मिला, जब जमवाय माता, राम दरबार व श्रीकृष्ण दरबार की भव्य मूर्ति स्थापना विधिवत मंत्रोच्चार के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान के नगर भ्रमण से हुई, जिसमें डीजे की धुनों पर महिला व पुरुष श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। सरस्वती स्कूल गोठड़ा के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर भक्ति यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद मंदिर परिसर में जमवाय माता मंदिर से लाई गई ज्योत को स्थापित किया गया। ज्योत लाने के लिए गांव से मदन सिंह, राजेंद्र सिंह, बजरंग सिंह, मूल सिंह व पृथ्वीराज सिंह गए थे, जो सुबह ज्योत लेकर लौटे।

दोपहर 12:15 बजे मंत्रोच्चार के बीच मूर्तियों की स्थापना की गई, जिससे पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर रामकृष्ण गोयनका, रघुराज सिंह शेखावत, सीए आदर्श, रामनिवास शास्त्री, गौरीशंकर गोयनका, गोपाल शर्मा, विक्रम सिंह शेखावत, राघवेंद्र सिंह डूंडलोद, अर्जुन सिंह शेखावत, टंवर सिंह, सुरेंद्र, श्रवण सिंह पटवारी (सरपंच), मांगू सिंह, प्रकाश सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मूर्ति स्थापना के बाद भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles