करणी छात्रावास से बीकानेर रोड तक नहीं है पक्की सड़क:आवाजाही में परेशानी, कई सालों से उठ रही सड़क की मांग
करणी छात्रावास से बीकानेर रोड तक नहीं है पक्की सड़क:आवाजाही में परेशानी, कई सालों से उठ रही सड़क की मांग
सरदारशहर : सरदारशहर में करणी छात्रावास से बीहड़ बुगली होते हुए सोमनाथ आश्रम के पास बीकानेर मुख्य सड़क तक लगभग एक किलोमीटर का रास्ता कच्चा है। इस रास्ते से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन पक्की सड़क न होने के कारण उन्हें लंबे समय से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी बंशीधर बोहरा और राकेश हनुमानगढ़िया ने बताया कि यदि इस रास्ते का डामरीकरण हो जाए तो मेगा हाईवे बाईपास से लुहार बस्ती और बीहड़ बुगली मार्ग का सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। इस सड़क के बनने से पिकअप, बस, ऑटो सहित अन्य वाहनों की आवाजाही आसान होगी और शहर के भीतर यातायात का दबाव भी कम होगा।
लोगों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण की मांग कई वर्षों से उठ रही है, लेकिन पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद दोनों ने ही इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री और विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस सड़क के निर्माण को प्राथमिकता में लेकर कार्य शुरू करवाया जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी बताया कि इस सड़क को पक्का बनाने के लिए प्रयास जारी हैं और इसे जल्द स्वीकृति मिल सके, इसके लिए पहल की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930276

