[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में NH-52 पर ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलटा:ड्राइवर को चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया, गुजरात से हिसार जा रहा था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में NH-52 पर ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलटा:ड्राइवर को चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया, गुजरात से हिसार जा रहा था

चूरू में NH-52 पर ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलटा:ड्राइवर को चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया, गुजरात से हिसार जा रहा था

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू सदर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एनएच-52 पर ढाढ़र के पास ऑक्सीजन से भरा एक टैंकर संतुलन बिगड़ने से पलट गया। यह हादसा निर्माणाधीन आरओबी के निकट हुआ। टैंकर में ऑक्सीजन गैस भरी होने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, हालांकि ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। ऑक्सीजन गैस से भरे टैंकर के पलटने की सूचना पर वाहन ड्राइवरों और राहगीरों में चिंता फैल गई।

सूचना मिलते ही सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। नगर परिषद की दमकल और अग्निशमन यंत्र भी घटनास्थल पर पहुंचाए गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकर को सीधा करवाया और यातायात जाम खुलवाया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि टैंकर गुजरात से हिसार की ओर जा रहा था। हादसे में टैंकर ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

Related Articles