[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवजात बेटे की हत्या, पुलिस की निगरानी में आरोपी मां:सोमवार को हो सकती है गिरफ्तारी, अस्पताल में चल रहा इलाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नवजात बेटे की हत्या, पुलिस की निगरानी में आरोपी मां:सोमवार को हो सकती है गिरफ्तारी, अस्पताल में चल रहा इलाज

नवजात बेटे की हत्या, पुलिस की निगरानी में आरोपी मां:सोमवार को हो सकती है गिरफ्तारी, अस्पताल में चल रहा इलाज

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : चूरू में नवजात बेटे की हत्या की आरोपी मां गुड्डी का मातृ शिशु अस्पताल में पुलिस जाप्ते की निगरानी में इलाज चल रहा है। पुलिस सोमवार को उसे गिरफ्तार कर सकती है। फिलहाल गुड्डी की तबीयत सामान्य बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। अस्पताल में उसकी सुरक्षा के लिए दो कॉन्स्टेबल दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं।

कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि प्रसूता की बड़ी बहन द्वारा मामला दर्ज कराने और नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया था। उन्होंने पुष्टि की कि गुड्डी को सोमवार को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब अजीतसर निवासी 40 वर्षीय गुड्डी ने डीबी अस्पताल में सामान्य प्रसव से एक नवजात बेटे को जन्म दिया था। रात करीब दो बजे उसे नवजात के साथ वार्ड में शिफ्ट किया गया था। पुलिस के अनुसार, रात दो से चार बजे के बीच गुड्डी ने नवजात का मुंह दबाकर और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था।

Related Articles