[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिया ने दिखाई नई राह : पौधारोपण और पशु सेवा से मनाया जन्मदिन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

सिया ने दिखाई नई राह : पौधारोपण और पशु सेवा से मनाया जन्मदिन

“हर जन्मदिन एक पौधा, हर खुशी एक सेवा” का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कुंवर पंकज सिंह

बुहाना : झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखंड के गुती गांव की नौ वर्षीय सिया यादव ने इस बार अपना जन्मदिन कुछ अलग तरीके से मनाकर सबके लिए प्रेरणा बन गई। जहां बच्चे आमतौर पर केक काटकर और पार्टी कर जन्मदिन मनाते हैं, वहीं सिया ने पौधारोपण और पशु सेवा कर समाज के लिए नई मिसाल पेश की।

सिया ने अपने घर और विद्यालय परिसर में नीम, पीपल, अमलतास और गुलमोहर सहित दस पौधे लगाए और कहा, “जब हम एक पौधा लगाते हैं, तो धरती को जीवन का तोहफा देते हैं।” पौधारोपण के बाद उसने अपने दोस्तों संग गांव की गलियों में घूमकर गायों, कुत्तों और अन्य बेजुबान पशुओं को हरा चारा व बिस्किट खिलाए।

सिया के पिता हवा सिंह यादव ने बताया कि परिवार ने इस बार जन्मदिन को सादगी और सेवा भाव के साथ मनाने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बच्चे समझें कि खुशियां केवल खुद तक सीमित न रहें, बल्कि दूसरों के जीवन में भी बांटी जाएं।”

सिया के भाई हर्ष यादव ने बताया कि सिया बचपन से ही प्रकृति और जानवरों से गहरा लगाव रखती है। जब भी कोई घायल पक्षी या पिल्ला दिखता है, वह उसकी देखभाल करती है जब तक वह ठीक न हो जाए।

गांव के लोगों ने सिया की इस पहल की खूब सराहना की, और कहा कि सिया जैसी बच्चियां समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव रखने वाली नई पीढ़ी की पहचान हैं। बुहाना क्षेत्र में सिया की यह अनोखी पहल अब चर्चा का विषय बनी हुई है – लोग इसे “हरियाली और करुणा का संगम” बता रहे हैं।

Related Articles