[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय कन्या महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता:’विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषयों पर विजेताओं का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

राजकीय कन्या महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता:’विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषयों पर विजेताओं का सम्मान

राजकीय कन्या महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता:'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' विषयों पर विजेताओं का सम्मान

श्रीमाधोपुर : राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमाधोपुर में आयुक्तालय के दिशानिर्देशों पर 4 नवंबर 2025 को आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को आज शनिवार को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. सांवरमल जाट और महाविद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं का स्वागत किया।

प्रतियोगिता के दो मुख्य विषय थे: “विकसित भारत 2047” और “आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी”। पहले विषय “विकसित भारत 2047” में रुचिका सेवदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रेनू वर्मा द्वितीय और मंजू कुड़ी तृतीय स्थान पर रहीं।

दूसरे विषय “आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी” में अलका यादव प्रथम स्थान पर रहीं। दीपशिखा चौधरी ने द्वितीय और रितिका वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता छात्राओं को महाविद्यालय परिवार द्वारा बैग वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. जाट ने बताया कि विजेता निबंधों को स्कैन कर जिला स्तर पर भेज दिया गया है।

Related Articles