वंदे मातरम 150 वर्ष अभियान के तहत झुंझुनूं में रक्तदान शिविर आयोजित
वंदे मातरम 150 वर्ष अभियान के तहत झुंझुनूं में रक्तदान शिविर आयोजित
झुंझुनूं : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झुंझुनूं के तत्वावधान में शनिवार को भगवान दास खेतान राजकीय अस्पताल में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि व अभियान के जिला संयोजक शिक्षाविद् डॉ. वीरपाल सिंह ने किया। कलेक्टर ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, यह किसी का जीवन बचाने का सबसे श्रेष्ठ कार्य है।
इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत व स्काउट मास्टर गिर्राज व रामकरण तथा अन्य ने रक्तदान कर आम जन को संदेश दिया कि वंदे मातरम का भाव हमारे अंतर्मन में निहित है। व कहा कि राष्ट्रगीत हमारे राष्ट्र के आन बान और शान का प्रतीक है तथा रक्तदान महादान की श्रेणी में होता है। दिए गए रक्त से किसी का जीवन बचाने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, अजय चाहर, वीरपाल सिंह, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी, पीएमओ डॉ. जितेंद्र कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी, चिकित्सक व अस्पताल स्टाफ स्काउट्स गाइड्स व रोवर्स उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1920970


