CSIR-CEERI में उन्नत IIOT कौशल कार्यक्रम संपन्न:30 इंजीनियरिंग छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए
CSIR-CEERI में उन्नत IIOT कौशल कार्यक्रम संपन्न:30 इंजीनियरिंग छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए
पिलानी : सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) में एक माह का उन्नत औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईआईओटी) कौशल विकास कार्यक्रम संपन्न हो गया है। यह कार्यक्रम आरआईआईसीओ, राजस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें राजस्थान के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों से 30 छात्राओं ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को एम्बेडेड सिस्टम, सेंसर इंटीग्रेशन, पीसीबी डिजाइन, सॉफ्टवेयर विकास, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसे व्यावहारिक विषयों पर गहन जानकारी प्रदान की गई। इसका उद्देश्य उन्हें औद्योगिक क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था।
समापन सत्र में विज्ञान भारती राजस्थान के सचिव डॉ. मेघेन्द्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सीएसआईआर-सीरी द्वारा महिलाओं को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की। संस्थान के निदेशक डॉ. पी. सी. पंचारिया ने भी छात्राओं को “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ. विजय चटर्जी ने किया, जिसमें श्री साईं कृष्णा वड्डादी और डॉ. सचिन देवासी सहित अन्य वैज्ञानिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रमाण पत्र वितरण और प्रतिभागियों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईओटी क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार करने की सीएसआईआर-सीरी की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000562


