[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस कार्यकर्ता और बीएलए मतदाता सूची एसआईआर में निभाएं सक्रिय भूमिका : खीचड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस कार्यकर्ता और बीएलए मतदाता सूची एसआईआर में निभाएं सक्रिय भूमिका : खीचड़

भाजपा सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों पर कर रही प्रहार - डोटासरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा जितनी भी साजिशें रच ले, जनता अपने वोट और लोकतंत्र के ज़रिए उसे करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लागू स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है। मतदाता सूची में सुधार के नाम पर दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि डोटासरा के आह्वान पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने जिले के सभी बीएलए और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे घर-घर जाकर चुनाव आयोग के बीएलओ के साथ मिलकर मतदाता सूची के इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में सक्रियता से हिस्सा लें।

खीचड़ ने कहा कि भाजपा सरकार पंचायत व निकाय चुनावों में हार के डर से अब एसआईआर की आड़ में चुनाव टालने और गरीबों का वोट छीनने का काम कर रही है। संविधान ने नागरिकों को वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा सरकार इस अधिकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को जागरूक कर भाजपा के मंसूबों को नाकाम करें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मजबूती से खड़े हों।

Related Articles