[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीदासर नगर पालिका ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई:दुकानदारों के सामान जब्त, लगाया जुर्माना, छोटे व्यापारियों ने लगाया भेदभाव का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीदासर नगर पालिका ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई:दुकानदारों के सामान जब्त, लगाया जुर्माना, छोटे व्यापारियों ने लगाया भेदभाव का आरोप

बीदासर नगर पालिका ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई:दुकानदारों के सामान जब्त, लगाया जुर्माना, छोटे व्यापारियों ने लगाया भेदभाव का आरोप

बीदासर : बीदासर नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को नोखा-सीकर स्टेट हाईवे-20 पर फुटपाथों से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कई दुकानदारों का सामान जब्त किया गया और उन पर जुर्माना भी लगाया गया। यह कार्रवाई गृह विभाग के आदेशों के तहत की गई है। विभाग ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश जारी किए थे। पालिका प्रशासन ने बताया कि कस्बे को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर विवाद भी सामने आया है। आमजन और छोटे व्यापारियों ने प्रशासन पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि छोटे व्यापारियों के बाहर रखे बोर्ड और सामान हटाए जा रहे हैं, जबकि बड़े व्यापारियों के स्थायी अतिक्रमण सड़क पर अब भी बने हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी, लेकिन उसके बाद अतिक्रमण फिर से लौट आया। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह कार्रवाई वास्तव में कस्बे को अतिक्रमण मुक्त करने का ईमानदार प्रयास है या केवल औपचारिकता निभाने की एक और कवायद।

Related Articles