[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर कलेक्टर घर-घर पहुंचे, बोले-सभी SIR का फाॅर्म भरें:2002 की वोटर्स लिस्ट से 73% नाम मिलाए, BLO नए नाम जुड़वाने का फाॅर्म भी दे रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर कलेक्टर घर-घर पहुंचे, बोले-सभी SIR का फाॅर्म भरें:2002 की वोटर्स लिस्ट से 73% नाम मिलाए, BLO नए नाम जुड़वाने का फाॅर्म भी दे रहे

सीकर कलेक्टर घर-घर पहुंचे, बोले-सभी SIR का फाॅर्म भरें:2002 की वोटर्स लिस्ट से 73% नाम मिलाए, BLO नए नाम जुड़वाने का फाॅर्म भी दे रहे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : वोटर्स लिस्ट अपडेट करने के लिए चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यक्रम में आज सीकर में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा घर-घर पहुंचे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने गुरूवार को घर-घर सर्वे का औचक निरीक्षण किया तथा बूथ लेवल अधिकारियों के काम की जानकारी ली। जिला‌ कलेक्टर ने वोटर्स से गणना प्रपत्र वितरण होने, गणना प्रपत्र भरने और SIR कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। जिला‌ कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मारू स्कूल के बूथ के वोटर्स को SIR के बारे में आमजन को जागरुक किया और भ्रम दूर किए। इस दौरान सीकर एडीएम सीकर निखिल कुमार भी मौजूद रहे।

एक‌ दुकानदार को S.I.R. के बारे में जानकरी देते जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा।
एक‌ दुकानदार को S.I.R. के बारे में जानकरी देते जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जिलेभर में पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम चल रहा है। 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर वोटर्स को नवाचार (Innovation) फॉर्म बांटेंगे। 2002 में हुई SIR के आधार पर वोटर्स का मिलान करने की मैपिंग की गई है, सीकर जिले में 73% मैपिंग पूरी हो चुकी है। नए नाम जोड़ने के लिए BLO फॉर्म नंबर 6 लेकर जा रहे हैं। जिन लोगों की मैपिंग नहीं हुई है उन्हें निर्धारित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जिले के सभी वोटर्स से सहयोग की अपील की है।

Related Articles