सड़क पार कर रहे मासूम को वैन ने मारी टक्कर:उछलकर सड़क किनारे गिरने से घायल, दादा के साथ बाजार से लौट रहा था
सड़क पार कर रहे मासूम को वैन ने मारी टक्कर:उछलकर सड़क किनारे गिरने से घायल, दादा के साथ बाजार से लौट रहा था
चूरू : दादा के साथ सड़क पार कर रहे पोते को वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर बीकानेर के हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा चूरू में सेठानी जोहड़ के पास बुधवार शाम को हुआ।
जानकारी के अनुसार, घायल बालक की पहचान हरीश लुहार के रूप में हुई है। वह अपने दादा महावीर के साथ पंखा सर्किल से घरेलू सामान खरीदकर खेत की ओर लौट रहा था। इस दौरान सेठानी जोहड़ के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वैन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरीश उछलकर सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद वैन सवार लोगों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत बालक को डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया। लेकिन गहरी चोटों के कारण उसे बीकानेर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। दादा महावीर ने बताया कि वे अपने पोते के साथ खेत की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने वैन और उसके ड्राइवर की जानकारी जुटा ली है और वाहन को कोतवाली थाने में खड़ा करवाया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सेठानी जोहड़ के पास सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921559


