[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ा पब्लिक स्कूल में गुरु नानक जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

गुढ़ा पब्लिक स्कूल में गुरु नानक जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई

गुरुबाणी की मधुर धुनों से गुंजा विद्यालय परिसर, विद्यार्थियों ने दिए गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर आधारित संदेश

नीमकाथाना : दिल्ली बाईपास स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल में प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को फूलों, रंगोली और आध्यात्मिक झंडों से सजाया गया। पूरे वातावरण में भक्ति और सकारात्मकता का संचार दिखाई दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरुबाणी की मधुर धुनों और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी के जीवन, शिक्षाओं और उनके मानवता, सत्य एवं समानता के संदेशों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, कविताएं और भजन पेश किए। बच्चों ने मंच से “नाम जपो, किरत करो, वंड छको” और “एक ओंकार सतनाम” के संदेशों को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया।

चेयरमैन संपत बेनीवाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता, प्रेम और समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “सत्य बोलना, परिश्रम करना और दूसरों की सहायता करना” ही उनके उपदेशों का सार है। निदेशक के. सत्येंद्र ने कहा कि गुरु नानक जी के सिद्धांत आज भी समाज में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।

प्रधानाचार्य पी.के. भाटी ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन हमें निःस्वार्थ सेवा, सत्यता और समानता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि “सब में जोत जोत है सोई”, अर्थात हर व्यक्ति में ईश्वर विद्यमान है, इसलिए किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

आयोजन में विद्यालय प्रशासक अजय धायल, सीनियर कॉर्डिनेटर दिनेश शर्मा, मिडिल कॉर्डिनेटर वर्षा प्रजापति, शिक्षकगण व स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!” के जयकारों से हुआ।

Related Articles